मुंबई। देश में कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर में नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसका साफ असर आने वाली नई फिल्मों पर भी पड़ रहा है. कोरोनो को देखते हुए कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला कर लिया है.

तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जे.जयललिता की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था और इसे लेकर फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड भी है. हालांकि मेकर्स ने बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को टालने का फैसला ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- रंगकर्मी दीपक तिवारी का निधन, हबीब तनवीर के नया थियेटर में निभाई है कई भूमिका

ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी और कोविड के फिर से बढ़ते मामलों के चलते थिएटर्स को एक बार फिर बंद किया गया और लॉकडाउन लगाए जाने की आशंकाएं नजर आ रही हैं.

फिल्म ‘थलाइवी’ के मेकर्स ने इस बारे में अपना बयान जारी करते हुए कहा, “डियर ऑडियंस, हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि थलाइवी के ट्रेलर को आपका जबरदस्त रिस्पॉन्स और बेशर्त प्यार मिला है. एक टीम के तौर पर इस फिल्म को बनाने में हमने बहुत से परित्याग किए हैं और हम शुक्रगुजार हैं हमारी कास्ट और क्रू के हर एक सदस्य का जिन्होंने हर चुनौतीपूर्ण स्थिति में हमें सपोर्ट करते हुए इसे एक शानदार सफर बनाया.”

मेकर्स ने बताया कि क्योंकि इस फिल्म को कई भाषाओं में बनाया गया है. इसलिए वे चाहते हैं कि इसे सभी भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाए. मेकर्स ने लिखा, “हालांकि हमारी फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन हम सरकार के नियमों और शर्तों का पालन करना चाहते हैं. इसीलिए थलाइवी की रिलीज डेट पोस्टपोन की जा रही है.”

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें