रायपुर. नया रायपुर के प्रभावित किसानों द्वारा एक न्याय यात्रा निकाली जा रही है. जिसकी शुरूआत आज नया रायपुर के कयाबांधा से की गई. इस यात्रा के दौरान नया रायपुर के प्रभावित किसान रायपुर से बिलासपुर हाईकोर्ट तक पैदल यात्रा करेंगे. यह पदयात्रा 4 मई को बिलासपुर पहुंचेगी. रायपुर से शुरू हुई इस यात्रा में एक हजार से ज्यादा किसान शामिल हुए है.
पदयात्रा कर रहे किसानों की मांग है कि सरकार आदर्श पुर्नवास नीति-2006 का पालन करें. जिसके तहत प्रभावितों को 36 सौ से 72 सौ वर्गफीट तक विकसित भूखण्ड दिया जाना था. जिसका वादा सरकार की ओर से किया गया था. लेकिन सरकार ने अब तक अपना यह वादा पूरा नहीं किया है. जिसके बाद अब प्रभावित किसानों ने रायपुर से बिलासपुर तक न्याय पदयात्रा शुरू कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया है.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gRkwAzeVx2A[/embedyt]