नई दिल्ली. छत्तीसगढ के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने आज नई दिल्ली के शास्त्री भवन में केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत से मुलाकात कर, राज्य में नये आश्रम छात्रावास व कन्या आवासीय विद्यालय प्रारंभ किये जाने का प्रस्ताव दिया।
कश्यप ने कहा राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा हेतु नये आवासीय विद्यालय प्रारम्भ किया जाना हैं। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को इस संबंध में प्रस्ताव दिया। इसके अलावा केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ की मेहरा जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने के संबंध में भी केन्द्रीय मंत्री को पत्र सौंपा। केंद्रीय मंत्री ने उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।कश्यप ने केंद्रीय मंत्री को 18 दिसंबर गुरूघासी दास जंयती में राज्य में आने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।