पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. एक बार फिर 12वीं का पेपर लीक होने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद छात्रों में हड़कम्प मचा हुआ है. वही जिस स्कूल से पर्चा लीक हुआ है, उस स्कूल के प्रबंधकों द्वारा इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
मामला दन्तेवाड़ा स्थित कुआकोंडा उच्चर माध्यमिक विद्यालय का है. जहां से ओपन वार्षिक परीक्षा 12 वीं का पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया है. पेपर लीक होने के पीछे केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष की लापरवाही बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार 12वीं का जो पेपर 19 अप्रैल होना था. उसे 16 अप्रैल को ही स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते 10 वीं के छात्रों को बांट दिया गया. यह पेपर आशा देवी कुशवाह प्रिंसिपल और केंद्राध्यक्ष के साथ ही सह केंद्राध्यक्ष गम्भीरराम साहू की लापरवाही के चलते लीक हुआ. इन्होंने ही कोड 201 दसवीं का अंग्रेजी का पेपर बटवाने की जगह कोड 301 बारहवीं का पेपर बटवा दिया गया था.
वही मामला प्रकाश में आने के बाद स्कूल प्रबंधन इस पूरे मामले को दबाने में जुट गया है.