हिमाचल प्रदेश. एक ही गांव के 16 जनाजे उठते देख पूरा गांव सिहर गया. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हुए बस हादसे के बाद 23 मासूमों की अर्थियां उठने से पूरा कांगड़ा क्षेत्र सहम सा गया है. अधिकतर बच्चे ठेहड़ पंचायत के खुआड़ा गांव से थे. खुआड़ा गांव से 16 बच्चों की मौत हो गई. इनमे से 15 बच्चों का दाह संस्कार किया गया. वहीँ एक बच्चे का कफ़न-दफ़न किया गया.
कांगड़ा क्षेत्र में बस हादसे के बाद मातम का माहौल है. हादसे के शिकार हुए अधिकतर बच्चों की आयु 15 वर्ष से कम थी. वहीँ प्रदेश हाईकोर्ट ने नूरपुर स्कूल बस हादसे के संबंध में 2 सप्ताह के भीतर सरकार और वजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल से अपना पक्ष रखने के आदेश दिए हैं.
मामले में सुनवाई 20 अप्रैल को होगी. करवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश अजय मोहन की खंडपीठ ने इस मामले में पूर्व महाधिवक्ता श्रवण डोगरा को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है. न्यायमूर्तियों ने सुझाव माँगा है कि ऐसे दर्दनाक हादसे कभी और ना हों इसके लिए क्या कदम उठाने की जरुरत है.