राजीव मिश्रा. भिलाई. एक निजी हॉस्पिटल में फर्जी बिल लगाकर 13 लाख रुपए की ठगी करने वाले जालसाज को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कोई और नहीं बल्कि हॉस्पिटल का ही स्टोर कीपर निकला. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम आदित्य दुबे है. आरोपी भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल में बतौर स्टोर कीपर पदस्थ था. हॉस्पिटल में आने वाले मेडिकल सामानों का आरोपी ने 13 लाख रुपए का फर्जी बिल लगाया और धोखाधड़ी किया. फर्जी बिल राधिका एजेंसी के नाम पर संलग्न था. पुलिस जाँच में पता चला कि राधिका एजेंसी का संचालक आरोपी आदित्य दुबे ही है.

आपको बता दें कि मामला 2014 का है. ऑडिट रिपोर्ट में लाखों रूपये की धोखाधड़ी के संदेह के बाद अस्पताल प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज कराया था. सुपेला थाना में डॉ दीपक वर्मा और डॉ राजन तिवारी की लिखित रिपोर्ट के बाद मामले में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी. सुपेला थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि 13 लाख रूपये की धोखाधड़ी मामले में आरोपी आदित्य दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इस मामले में एक अन्य आरोपी के शामिल होने की बात सामने आई है. फरार दूसरे आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.