साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) के धमाकेदार टीजर में अपने कमाल के एक्सप्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज से सभी का दिल जीतने वाली हसीना को सभी हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली बर्न (Natalie Burn) समझ रहे थे. लेकिन हाल ही में फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) की डायरेक्टर गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) ने कार में स्टीमी सीन देने वाली एक्ट्रेस को लेकर खुलासा कर दिया है.

बता दें कि ‘टॉक्सिक’ (Toxic) के टीजर को सभी प्लेटफॉर्म्स पर 20 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. नताली को मिली पॉपुलैरिटी के बीच फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) ने उस एक्ट्रेस का खुलासा करने का फैसला किया, जिसने यश के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था.

Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …

गीतू मोहनदास ने बताया कौन है ‘टॉक्सिक’ की कार वाली एक्ट्रेस

फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) ने मीडिया रिपोर्ट्स देखने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए बीट्रिज टौफेनबैक (Beatriz Taufenbach) को ‘कब्रिस्तान गर्ल’ बताया है. बीट्रिज टौफेनबैक (Beatriz Taufenbach) की फोटो शेयर करते हुए गीतू ने लिखा- ‘यह खूबसूरत लड़की मेरी ‘कब्रिस्तान गर्ल’ बीट्रिज टौफेनबैक है.’

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

कौन हैं बीट्रिज टौफेनबैक?

बता दें कि बीट्रिज टौफेनबैक (Beatriz Taufenbach) सोशल मीडिया पर बहुत कम नजर आती हैं और उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट रखा हुआ है. हालांकि, फिल्म ‘सैयारा’ के एक्टर शान ग्रोवर उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, और यही उनके बारे में एकमात्र जानकारी है. बीट्रिज टौफेनबैक (Beatriz Taufenbach) के इंस्टाग्राम पर 56 पोस्ट हैं, 1,855 फॉलोअर्स हैं और वह सिर्फ 1,825 लोगों को फॉलो करती हैं. कुछ खबरों के अनुसार बीट्रिज ब्राजील की रहने वाली हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.