शनिवार को कस्टम अफसरों ने इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. कस्टम की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1.12 करोड़ रुपए का 2170.300 ग्राम सोना पकड़ा है. यह सोना शारजाह से एक यात्री लेकर आया था.

  कस्टम अधिकारियों के मुताबिक यात्री शनिवार सुबह 4:25 बजे एयर अरबिया की फ्लाइट से आया था. स्कैनर में कस्टम टीम को 2 ट्रॉली बैग में वायर की इमेज मिली. इसके बाद बैग की जांच की गई. सोने के इन तारों की स्ट्रिप पर रेडियम पॉलिश की गई थी. ट्रॉली बैग के नीचे हिस्से को कटर मशीन से काटा तो उसके बेस फ्रेम लोहे के चौकोर शेप के चारों और रेडियम कोटिंग में सोने की वायर लगाया गया था.

 दोनों बैग से 4 वायर बरामद हुई. यात्री बीकानेर का रहने वाला है और रियाद में काम करता है. पिछले साल सितंबर में ही वह रियाद गया था. आते वक्त उसे रियाद एयरपोर्ट पर किसी परिचित ने ट्रॉली बैग दिए थे. फिलहाल, आरोपी से सोना लाने के सोर्सेज और डिलीवरी पॉइंट के बारे में जानकारी ली जा रही है. यात्री को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले 11 जुलाई को भी बैंकॉक से आईं 3 विदेशी महिला यात्रियों से 90 लाख मूल्य का 1729 ग्राम सोना पकड़ा गया था.