Biggest Leak About iPhone 16 : iPhone 16  iPhone 16 सीरीज को लेकर अब आए दिन लीक्स सामने आने लगे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा अभी तक फोन में कथित नए कैप्चर बटन, और नए डिजाइन को लेकर की जा रही है. इसे लेकर कई लीक्स दावा भी कर चुके हैं. अब लेटेस्ट लीक में iPhone 16 और iPhone 16 Plus के केस यानी रियर पैनल कवर का डिजाइन लीक हो गया है. कहा जा रहा है कि कंपनी सीरीज के ऊपर वाले मॉडल्स में नया कैप्चर बटन देगी. जबकि वनिला और प्लस मॉडल्स में यह बटन नहीं होगा. आइए जानते हैं लीक हुआ फोन केस क्या संकेत दे रहा है.

सबसे ज्यादा चर्चा अभी तक फोन में कथित नए कैप्चर बटन, और नए डिजाइन को लेकर की जा रही है. इसे लेकर कई लीक्स दावा भी कर चुके हैं. लेटेस्ट लीक में iPhone 16 और iPhone 16 Plus के केस यानी रियर पैनल कवर का डिजाइन लीक हो गया है. कहा जा रहा है कि कंपनी सीरीज के ऊपर वाले मॉडल्स में नया कैप्चर बटन देगी.

टिपस्टर ने शेयर किया केस का फोटो

आईफोन 16 के केस को सॉनी डिक्सन नाम के टिपस्टर ने शेयर किया है. इसमें नए आईफोन के दो ट्रांसपेरेंट केस को दिखाया गया है. ये पर्पल एज वाले हैं और इनमें कैमरा बंप के लिए ओवल-शेप कटआउट दिया गया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि नया आईफोन पिछले मॉडल्स से स्लिम होगा. अफवाह है कि वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में कंपनी स्टैंडर्ड आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के लिए स्पाशियल वीडियो रिकॉर्डिंग देने वाली है. यह खास फीचर अभी केवल आईफोन 15 प्रो और विजन प्रो हेडसेट में दिया गया है.

कैमरा लेआउट के अलावा लीक्ड केसेज में आप एक छोटा सा राउंड होल भी देख सकते हैं, जो बंप कट-आउट के राइट साइड में है. यह फ्लैश के लिए हो सकता है. आईफोन 16 के डिजाइन पुराने मॉडल्स से इंस्पायर लग रहा, जो नए फीचर्स के साथ आएगा. कुछ हफ्तों पहले आई लीक्स में आईफोन 16 और 16 प्रो के 3D प्रिंटेड डमी यूनिट्स को दिखाया गया था. इसमें भी इन फोन के वर्टिकल कैमरा अरेंजमेंट की बात कही गई थी. नए आईफोन्स में कंपनी ऐक्शन बटन भी देने वाली है. नई सीरीज के फोन्स को कंपनी सितंबर में होने वाले अपने ऐनुअल इवेंट में लॉन्च कर सकती है.