शशि देवागंन, राजनांदगांव. जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के बस स्टैंड में एक ही स्थान पर दो राजनितिक पार्टी को निर्वाचन अधिकारी की लापरवाही की वजह से बीजेपी और आप के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के बाद हंगामा हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि मौके पर स्थानीय प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आम आदमी पार्टी को बस स्टैंड क्षेत्र में 29 अक्टूबर को 11 से 2 बजे तक आमसभा आयोजित करने का आदेश जारी किया था. जिसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उक्त स्थल पर सुबह से ही मंच, वैनर, पोस्टर लगाने में जुट गए. दोनों पार्टियों के बीच विवाद की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा स्थिती को नियंत्रित किया गया.

थाने में दर्ज हुआ मामला   

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के बस स्टैंड में भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुआ विवाद थाने में दर्ज किया जा चुका है. वहीं मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला आम आदमी पार्टी से कार्यक्रम के लिए दिए परमिशन को अपने हाथों में लेकर भाजपा को कार्यक्रम देने की अनुमति दी है. जिसके बाद आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बस स्टैंड क्षेत्र में काफी देर तक हगांमा करते रहे.

निर्वाचन अधिकारी की लापरवाही 

निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही से दोनों पार्टियों को एक ही जगह पर आदेश जारी कर दिए गए थे. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 29 अक्टूबर को 11 से 2 बजे तक सभा करने की निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लिया गया था. जिसके बाद भी भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा उक्त स्थल पर सुबह से पोस्टर वैनर लगाने की तैयारी में जुट गए. हलांकि दोनों पार्टियों के बीच विवाद को स्थानीय प्रशासन की सजगता से जल्द ही सुलझा लिया गया.