रवि शुक्ला,मुंगेली। भाजपा नेता और मुुंगेली नगरपालिका के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन को बचाने के लिये सत्ताधारी दल के लोग पूरी तरह दबाव बनाये हुए हैं,जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है..दरअसल मुंगेली के एक वार्ड में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत कर्मचारी स्मिता गुप्ता ने प्रकाश जैन के खिलाफ एक सप्ताह पहले प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के साथ साथ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी..पीड़िता ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता प्रकाश जैन उसे एक निजी कारण से मानसिक रुप से प्रताडित कर रहे हैं..
आरोपी भाजपा नेता
 दरअसल कुछ साल पहले गुप्ता परिवार ने अपना एक दुकान प्रकाश जैन का किराये पर दिया था..अभी कुछ महीने पहले ये दुकान प्रकाश जैन से खाली करा  लिया,जिसके बाद से ही प्रकाश जैन लगातार नगरपालिका में आंगनबाड़ी सहायिका के रुप में काम करने वाली स्मिता गुप्ता को अलग अलग तरीके से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया…एक सप्ताह पहले हद तो तब हो गई,जब प्रकाश जैन ने आंगनबाड़ी के निरीक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्टर पर हमेशा अनुपस्थित रहने का टीप लिख दिया…इसके अलावा प्रकाश जैन पर ये भी आरोप है कि वह हमेशा महिला कर्मचारी से दुर्व्यवहार कर ट्रांसफर कराने की धमकी देता था..
लंबे समय से लगातार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की और फिर सिटी कोतवाली थाने में भी शिकायत कर भाजपा नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.. पुलिस ने शिकायत लेकर सी. तिर्की को जांच का जिम्मा दिया,जिन्होनें पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया,लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाई है..हालात ये हैं कि शिकायत दर्ज होने के बाद अपने बचाव के लिये आरोपी ने एक बार फिर आंगनबाड़ी में अपने द्वारा लिखे गये टीम में फिर काट छांट की है,जिसके सबूत लल्लूराम डॉट कॉम के पास है..
जाहिर है आरोपी सत्ताधारी दल का बड़ा नेता है,इसलिये उसके खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस को पसीना आ रहा है..इस बारे में लल्लूराम डॉट कॉम ने कलेक्टर से बातचीत की,तो उन्होनें भी जांच कर कार्रवाई करने का रटा-रटाया जवाब देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली..अब कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिला कर्मचारी न्याय के लिये जिम्मेदारों के सामने अपना दुखड़ा रो रही है…
देखिए वीडियो
 [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cW8kezDg0cw[/embedyt]