रायपुर. अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया. जिसको लेकर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने निशाना साधा है. कौशिक ने कांग्रेस के प्रदर्शन को असफल बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक पकड़ ढीली हो गई है. अपना वजूद बचाने और दिखाने के लिए कांग्रेस पार्टी नौटंकी करने पर मजबूर है.
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस कथित तौर पर लगातार भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यों ने जनता के दिलों में जगह बनाई है जिसे कांग्रेसी कुछ भी कर लें छीन नही सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वैचारिक सोच शून्य हो गई है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएं.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी साल में कांग्रेसी विभिन्न ढकोसला जरूर करेंगे लेकिन भाजपा अपने जमीनी कार्यों के कारण मजबूती से जनता से जुड़ी होने के कारण कांग्रेस पार्टी असफल है. उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का कार्य व समाज सेवा की है जो कांग्रेस के इस तरह के प्रदर्शन से फर्क नही पड़ता है.
बता दें कि कांग्रेस ने आज अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव के लिए निकले थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया था ,इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की जमकर झड़प भी हुई थी. प्रदर्शन में पीसीसी चीफ समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.