कोरबा। कोरबा में आर्मी का एक्सपोलिसव पाया गया है. पहले मालगाड़ी के भीतर बम मिलने कि सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, बाद में पहुंची बम स्कवाड की टीम ने मौके पर पहुंच सुरक्षित विस्फोटक को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि पंजाब से कोरबा कोयला लोड होने आई मालगाड़ी में कोयला लोड करने से पहले सफाई कार्य किया जा रहा था इसी दौरान सफाई कर्मियों को रात के अंधेरे में कोई भारी सामान मिला सुबह संदिग्ध समान दिखने पर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

सूचना पर मौके पर पहुंची कुसमुंडा पुलिस को पहली नज़र में ही समझते देर नहीं लगी कि यह विस्फोटक पदार्थ है. लिहाजा पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के माध्यम से बिलासपुर में बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी. सूचना पर बम निरोधक दस्ते की टीम ने कोरबा पहुंच करीब 20 मिनट के रेस्क्यू में मालगाड़ी के डिब्बे से विस्फोटक को बाहर निकाला.

मीडिया से चर्चा करते रेलवे सिक्योरिटी के असिस्टेंट कमिशनर एस के दास ने जानकारी देते बताया कि बम निरोधक दस्ते की मदद से विस्फोटक सामग्री को बाहर निकाला गया है. इधर कुसमुंडा थाना प्रभारी मोतीलाल पटेल ने जानकारी देते बताया कि विस्फोटक आर्मी का होना बताया जा रहा है. उनसे कर्नल जोशी की बात हुई है, उन्होंने बताया है कि पिछले दिनों नागपुर से पठानकोट के लिए 153 केरियर pwp एक्सपोलोसिव भेजा गया था.

झांसी व बीना के बीच रूटिंग जांच होने पर 152 नग केरियर एक्सपोलोसिव ही बरामद हो सका है, बताया जा रहा है कि यह एक्सपोलोसिव वही मिस हुआ एक्सपोलिसव है.

बम निरोधक दस्ते के मुताबिक इसको बिना लॉन्चर में लगाये उपयोग नहीं किया जा सकता है. विस्फोटक सामग्री का वजह करीब 20 किलो से ऊपर है, किसी तरह का नुकसान नहीं होने सम्बंधित प्रमाणपत्र प्राप्त होने पर विस्फोटक सामग्री को सीज किया जाएगा.