जगदलपुर। बस्तर के करपावंड थाना क्षेत्र के छिंदगांव के सीदावंड निवासी युवती को शादी का झांसा देकर उसके प्रेमी शेखर ठाकुर ने पहले दैहिक शोषण करता रहा. फिर उसे अपने मित्र सावली राठौर के सुपुर्द कर दिया.
सावली राठौर युवती को ग्वालियर ले गया. जहां राजीव राठौर नाम के युवक के पास 26000 रुपए में बेच दिया. उसकी अस्मत लगातार लूटी जाती रही. किसी तरह उसने फोन कर इसकी सूचना अपने परिजनों तक पहुंचाई. उसके बाद पीड़िता को पुलिस ने छुड़वाया.
युवती से पूछताछ कर तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ 376 ,370 ,366 506 व 34 के तहत मामला कायम कर जेल भेज दिया गया है.