हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगल सूत्र पहने बहू शादी का जोड़ा उतार कर सूट पहन लड़की मोहल्ले में आकर हंगामा करने लगी। मथुरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के 8 घंटे बाद दुल्हन ने दूल्हे को छोड़ दिया। विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन ने हंगामा कर दिया। जिसे देखकर ससुरालजन परेशान हो गए। काफी देर तक जब विवाहिता का हंगामा शांत नहीं हुआ, तो दूल्हे ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस दुल्हन और दूल्हे को थाने ले आई। यहां 3 घंटे पंचायत हुई, मगर बात नहीं बनी। दुल्हन यही बोलती रही कि उसे पति पसंद नहीं। फिर दुल्हन मायके चली गई।
वृंदावन से होडल गई थी बारात
मामला वृंदावन के गौरा नगर मोहल्ले का है। यहां के कौशल किशोर अग्रवाल के बेटे आनंद अग्रवाल की बारात 50 किमी दूर हरियाणा के होडल गई थी। यहां उनके बेटे आनंद की शादी लखन पाल की बेटी रेखा से हुई। आनंद और रेखा ने खुशी-खुशी सभी रस्में पूरी रीति-रिवाज से निभाई और गुरुवार की सुबह लखन पाल ने बेटी रेखा की विदाई की।
ससुराल पहुंचने के कुछ देर बाद ही शुरू कर दिया हंगामा
बहू के आने पर ससुराल में हंसी खुशी का माहौल था। घर की महिलाओं ने बहू को मंगल गीत गाकर घर में प्रवेश कराया। सब कुछ हंसी खुशी चल रहा था। बहू अपने कमरे में गई। घर में सभी शादी की चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान अचानक रेखा कमरे से निकली। उसने हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगल सूत्र पहने रेखा शादी का जोड़ा उतार दिया और सूट पहन ली थी।
मोहल्ले में निकलकर 1 घंटे तक किया हंगामा
रेखा हंगामा करते हुए ससुराल से बाहर मोहल्ले की सड़क पर आ गई। ससुरालजनों ने हंगामा का कारण पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दे रही थी। मोहल्ले वालों ने पूछा कि ससुराल में किसी ने मारपीट या कोई ऐसी हरकत की हो, जिसकी वजह से वह हंगामा कर रही हो। इस पर रेखा ने साफ मना कर दिया। करीब 1 घंटे तक मोहल्ले की सड़क पर हंगामा किया।
पति ने दी पत्नी के परिवार वालों को जानकारी
उसका हंगामा करना जब बंद नहीं हुआ, तो इसकी जानकारी पति आनंद ने अपने ससुराल में दी। सूचना मिलने पर रेखा के परिजन वृंदावन आ गए। रेखा के घरवालों ने भी उसे समझाने की हर कोशिश की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। आखिरकार पति आनंद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
- CBI RAID : दुर्ग के CA कोठारी के घर पहुंची सीबीआई, आर्थिक अनियमितता के मामले में छापा
- सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मांगा जवाब: OBC महासभा ने याचिका में लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ?
- Rajasthan News: 16 दिनों में जयपुर में जारी हुए 28 लाख 99 हजार से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
- सट्टेबाजों का भंडाफोड़ : महादेव एप में पुलिस को मिला करोड़ो का ट्रांजेक्शन, तीन आरोपी गिरफ्त में, अन्य संदिग्धों पर दबिश जारी
- Govt Jobs: नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी भरें फॉर्म
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक