मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई एक लूट की वारदात ने चौंका कर रख दिया। यहां अपने बंदूक की नोक पर दो करोड़ से अधिक का सोना लूट कर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जब जांच की तो इस लूट का मास्टरमाइंड व्यापारी का ड्राइवर ही निकला। जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है।

मंत्री जी के ‘चूने को लगा चूना’, दिलचस्प है पूरा मामला..!

दरअसल, बुधवार को ग्वालियर मुरार में स्थित बीपी ज्वैलर्स के मालिक राहुल गोयल का मुनीम शैलेश गुप्ता ग्वालियर से जौरा, कैलारस और सबलगढ़ के व्यापारियों को सोने-चांदी के जेवर की सप्लाई करने जा रहा था। वहीं जौरा रोड कटीबरी हनुमान मंदिर के पास बाइक पर दो सशस्त्र बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर सेल्समैन से तीन किलो से अधिक सोने के जेवर लूट लिए। बतादें कि, चालक टॉयलेट करने उतरा था, तभी बदमाश वहां आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। लूटे गए माल कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई गई है।

बकरे की मुंडी तो खा गए, लेकिन लकड़ी पर लगे खून के लिए हुआ खूनी संघर्ष; चाचा-भतीजे ने की थी मटन पार्टी 

वहीं फरियादी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लूट की कहानी से पर्दा उठाते हुए लुटेरों का पीछा शुरू कर दिया है। जिसके के बाद दो करोड़, 20 लाख रुपए के गहनों को हड़पने के लिए व्यापारी राहुल गोयल के कार ड्राइवर रविंद्र पाल ने ही लूट की साजिश रचकर अपने रिश्तेदारों से वारदात को अंजाम दिलवाया। फिलहाल पुलिस मामले पूछताछ में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H