रायपुर। सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी में आदिवासी इंजीनियर पूनम कतलाम की संदिग्ध मौत पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दुख जताते हुए कहा कि इस पूरे घटना के लिए जिम्मदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही इस पूरे मामले की न्यायिक जांच हो.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि थाना परिसर में युवा इंजीनियर की संदिग्ध मौत ने कई सवालों को जन्म दिया है. आखिकार किन परिस्थियों में मौत हुई है. पुलिस प्रताड़ना के कारण मौत हुई तो यह बेहद की दुखद और शर्मनाक है. इस पूरे मामले की परिवार के मांग के मुताबिक सूक्ष्मता से जांच की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में एक और मौत! सीएसईबी में पदस्थ जूनियर इंजीनियर ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम… 

उन्होंने कहा कि विशेष चिकित्सकों के निगरानी में मृतक इंजीनियर के शव का ‘पोस्टमार्टम’ किया जाना चाहिए. इसके साथ ही आश्रित परिवार के एक सदस्य को तत्काल नौकरी और आर्थिक मदद किया जाना चाहिए.