सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में एक्सपायरी डेट की इंजेक्शन लगाने के बाद युवती की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ और हंगामा किया था. इससे नाराज रायपुर के निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर मरीज़ों का इलाज बंद करने का फैसला लिया है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तमाम सदस्य आज़ाद चौक थाना पहुंचे हुए है और हॉस्पिटल में हुए तोड़फोड़ का विरोध कर कार्रवाई करने की माँग की है. वहीं मृतक के परिजन भी थाना पहुंचे हुए है. डॉक्टर और मृतक के परिजनों के बीच बातचीत की जा रही है.

VIDEO – राजधानी के गोयल अस्पताल में एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा … 

बता दें कि रायपुर के समता कॉलोनी स्थित गोयल अस्पताल में शुक्रवार दोपहर एक्सपाइरी डेट की इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत हो गई थी. युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया था और तोड़फोड़ भी की थी.