रायपुर। लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. केंद्र सरकार अब जल्द ही इसे काबू करने के उपाय करने जा रही है. इसके बाद काफी हद तक सामानों की कीमतों में कमी आएगी.
ऑटोमैटिक सिस्टम लाने की योजना
बढ़ती महंगाई से पार पाने के लिए मोदी सरकार ऑटोमैटिक सिस्टम लाने जा रही है. इसके लिए सरकार सामान्य मानक प्रक्रिया यानि एसओपी की व्यवस्था करेगी. इसके तहत जैसे ही किसी सामान की कीमत एक हद से ज्यादा बढ़ जाएगी, वैसे ही इस पर कंट्रोल करने के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे. इसके लिए सरकार किसान और उपभोक्ताओं के हितों के बीच समन्वय बनाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें-
महंगाई ने मारा, सब्जियों की कीमत में लगी आग, जानिए आज क्या है रायपुर में पेट्रोल-डीजल का रेट
फिलहाल ऑटोमैटिक सिस्टम का प्रस्ताव पीएमओ के पास है. यहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसे संबंधित मंत्रालयों में भेजा जाएगा. सभी जगह से मंजूरी मिलने के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
ये होगी व्यवस्था
सामान्य मानक प्रक्रिया में महंगाई पर काबू पाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मूल मानक माना जाएगा. अगर किसी सामान का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ जाएगा, तो सरकार तुरंत इस पर नियंत्रण करने के लिए एसओपी के जरिए तत्काल उस उत्पाद के निर्यात पर रोक लगा देगी.
बता दें कि अभी महंगाई 6 महीने के उच्चतम स्तर पर है. देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी सब्जियों के दामों में तेजी दिखाई पड़ रही है. कीमतों को काबू करने के तमाम दावे धराशायी हो गए हैं. वहीं आटा, चावल, दाल या अन्य राशन के सामान की बात करें या फिर रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की, सभी के दाम इस समय आसमान पर हैं.