केंद्र और किसानों के बीच में लगातार कई बैठके हुई है पर सभी बेनतीजा निकली। अब इसके बाद एक बार फिर से केंद्र और किसान नेताओं की बैठक मई में होना है। इसके किए किसानों को निमंत्रण दे दिया गया है। यह बैठक चंडीगढ़ में 4 तारीख को होनी है लेकिन इन सबके बीच में किसान नेता डल्लेवाल ने बड़ा बयान दे दिया है और उन्होंने कहा है कि अगर इस बैठक में पंजाब सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगे तो वह बैठक में शामिल नहीं होंगे।
इधर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की घोषणा के बाद अब किसान भी इसका समर्थन कर रहे हैं। पंजाब सरकार के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए तो किसान संगठनों को विवश होकर बैठक का बायकॉट करना होगा। इस संबंध में एसकेएम ने कृषि मंत्री शिवराज चौहान को पत्र भी लिखा है।

लूटे गए थे किसानों के समान
डल्लेवाल ने एक वीडियो शेयर करके कहा कि पंजाब सरकार का यह रवैया बलपूर्वक धरने को तहस-नहस करने वाला था। पुलिस ने किसान के सामान लूटा। यहां तक कि ट्रैक्टर-ट्रालियों भी चोरी कर ली गईं।
किसानों के AC, कूलर फ्रिज लूट लिए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से समूचे किसानों में व्यापक रोष है। ऐसे में वे चार मई को होने वाली बैठक में तभी शामिल होंगे, जब उसमें पंजाब सरकार के प्रतिनिधि नहीं होंगे।
- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, मंत्री एके शर्मा ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें, कहा- यह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि…
- Donald Trump-Volodymyr Zelenskyy Meeting : रूस को एक इंच जमीन नहीं देंगे… ट्रंप से मिलने से पहले जेलेंस्की ने दिखाए तीखे तेवर, बोले- पुतिन से आक्रमकता छोड़ने की उम्मीद नहीं
- नवा रायपुर की कॉलोनी में विदेशी युवकों का उत्पात: नशाखोरी और तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में भय का माहौल, पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग, VIDEO वायरल
- ‘सवाल- आधार सेंटर क्यों गए थे ? जवाब- नाचने के लिए’, झाबुआ में DSP और AAP के जिला अध्यक्ष में तीखी बहस, ये है पूरा मामला
- मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी बड़ी खबर : नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह अब 20 को होने की चर्चा