केंद्र और किसानों के बीच में लगातार कई बैठके हुई है पर सभी बेनतीजा निकली। अब इसके बाद एक बार फिर से केंद्र और किसान नेताओं की बैठक मई में होना है। इसके किए किसानों को निमंत्रण दे दिया गया है। यह बैठक चंडीगढ़ में 4 तारीख को होनी है लेकिन इन सबके बीच में किसान नेता डल्लेवाल ने बड़ा बयान दे दिया है और उन्होंने कहा है कि अगर इस बैठक में पंजाब सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगे तो वह बैठक में शामिल नहीं होंगे।
इधर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की घोषणा के बाद अब किसान भी इसका समर्थन कर रहे हैं। पंजाब सरकार के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए तो किसान संगठनों को विवश होकर बैठक का बायकॉट करना होगा। इस संबंध में एसकेएम ने कृषि मंत्री शिवराज चौहान को पत्र भी लिखा है।

लूटे गए थे किसानों के समान
डल्लेवाल ने एक वीडियो शेयर करके कहा कि पंजाब सरकार का यह रवैया बलपूर्वक धरने को तहस-नहस करने वाला था। पुलिस ने किसान के सामान लूटा। यहां तक कि ट्रैक्टर-ट्रालियों भी चोरी कर ली गईं।
किसानों के AC, कूलर फ्रिज लूट लिए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से समूचे किसानों में व्यापक रोष है। ऐसे में वे चार मई को होने वाली बैठक में तभी शामिल होंगे, जब उसमें पंजाब सरकार के प्रतिनिधि नहीं होंगे।
- CM रेखा गुप्ता ने की छोटे उद्यमियों के लिए बिना सिक्योरिटी 10 करोड़ तक लोन योजना की घोषणा
- हेलीकॉप्टर से हांक कर पकड़े जाएंगे काले हिरण व नीलगाय: MP आएगी अफ़्रीकी विशेषज्ञों की टीम, 15 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत
- दीपावली का बड़ा तोहफाः योगी सरकार ने 14.82 लाख कर्मचारियों को देगी बोनस, हर कर्मचारी को मिलेंगे इतने पैसे
- पहले भोज, फिर रोड शो, अनंत सिंह ने नामांकन के दौरान दिखाया शक्ति प्रदर्शन, उमड़ा जनसैलाब, धक्का लगाकर स्टार्ट करनी पड़ी गाड़ी
- Team india’s upcoming schedule: 19 अक्टूबर से फिर एक्शन में होगी टीम इंडिया, इन 2 टीमों के खिलाफ खेलेगी कुल 18 मैच