कोरबा. जिले के टी.पी.नगर स्थित सतनाम भवन में गुरू बाबा घासीदास की जयंती की पूर्व संध्या पर तीन दिवसीय ‘गुरू पर्व’ का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया. उन्होंने गुरू घासीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया.

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने सभी लोगों को गुरू घासीदास जयंती की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर शांति, प्रेम और सद्भावना का वातावरण है तो यह गुरू बाबा घासीदास जी की प्रेरणा से ही संभव हुआ है. उनके आशीर्वाद से राज्य विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. डॉ. सिंह ने समारोह स्थल के विकास के लिए 15 लाख रूपए तत्काल मंजूर करने की घोषणा भी की और आयोजकों से इस राशि से कौन से कार्य करवाना चाहते हैं उसका प्रस्ताव जिला कलेक्टर को जल्द भेजने को कहा.

डॉ. सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मनुष्यों के खून का रंग लाल है। इसलिए जांत-पांत और ऊंच-नीच की भावनाओं से मानव समाज को विभाजित नही किया जाना चाहिए। गुरू बाबा घासीदास ने पूरी दुनिया को यह प्रेरक संदेश दिया था. डॉ. सिंह ने कहा कि गुरू घासीदास ने पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया. उनके उपदेश सर्वसमाज के लिए है.

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला कांग्रेस से ही होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अजीत जोगी पूर्व सीएम है इस लिए उनकी पार्टी को तव्वजों देता हूं.

वही राहुल के अध्यक्ष बनाये जाने के सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी कार्यकारी अध्यक्ष के रूप मे कार्य करते रहे है और कितने चुनाव लड़े है,गुजरात में पर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है.

रमन सिंह ने अमित जोगी के प्रदेश में माफिया राज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है.