रायपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले के नेतृत्व में स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उनके निवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को 13 से 18 दिसम्बर तक मुंगेली में आयोजित होने वाले ‘मुंगेली व्यापार मेले’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर व्यापार मेले के ब्रोशर का विमोचन भी किया. मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.

सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि मुंगेली नगर में कृषि आधारित औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों के विकास एवं प्रोत्साहन हेतु “स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी” द्वारा व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के लघु-कुटीर मध्यम दर्जे के उद्योग धंधों का विकास, उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुचाने तथा व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार हेतु वातावरण तैयार करना है।

इस अवसर पर वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक मोहन भोजवानी और दीनानाथ केशरवानी, संयोजक रामपाल सिंह, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, गौरव जैन, अनीष जैन भी उपस्थित थे।