ग्वालियर. चोरी की घटनाओं में नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के लिए शातिर चोर नए-नए तरीके आजमाने लगे हैं. वे सूने मकानों के साथ-साथ सार्वजिनक जगहों या समारोह को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. चारों ओर नजर रखते हुए वे लोगों के बीच से पर्स, बैग, गिफ्ट, ज्वेलरी उठा ले जाते हैं. हाल ही में आए एक मामले में पुलिस की जारी वीडियो में चोरी के तरीके को उजागर किया गया है.

नगर में 2 दिन पहले संगम गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत तानसेन नगर निवासी अरमान कुरैशी ने पुलिस में दर्ज कराई थी. शिकायत में दी गई जानकारी के अनुसार, एक महिला स्टेज पर जाने से पहले टेबल पर पर्स रख कर गई और देखते ही देखते वो बैग गायब हो गया. बैग में मौजुद तीन लाख के ज्वेलरी और नगदी सहित चार लाख की चोरी हुई है.

इसे भी पढ़ें ः वित्त विभाग की आपत्ति के बाद भी शिवराज कैबिनेट ने लिया ये बड़ा फैसला

वहीं, झांसी रोड थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस की प्रारंभिक जांच में पहले भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. भवन के प्रवेश द्वार पर लगे बाहर के कैमरे में सूट-बूट पहना एक व्यक्ति अंदर आता दिखाई दे रहा है. वहीं अंदर के कैमरे में बैग के रखते ही एक बच्चे को उक्त बैग उठा कर ले जाते देखा गया है. रिकॉर्ड के अनुसार चोरी के बाद घटना को अंजाम देने वाला बच्चा अपने साथी युवक के साथ कार में बैठ कर रफूचक्कर हो गया.

इसे भी पढ़ें ः ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक के बाद, कांग्रेस बोली- सत्ता में आए तो देंगे 27 फीसदी आरक्षण, मंत्री ने कहा- सरकार प्रयास कर रही

शिकायतकर्ता अरमान के अनुसार समारोह के दौरान मां अपने बेटे-बहु के साथ फोटो खिंचाने मंच पर पहुंची थी. उसके पहले मंच के नीचे लगे टेबल पर बैग रख दिया था. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने जांच तेज कर दी है. पुलिस के अनुसार हो न हो यह बच्चा भवन के अंदर आए उक्त व्यक्ति के साथ हो और उसी बच्चे के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

देखिए वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=Zx-G2MrsrBg