रायपुर. खबर की सुर्खी पढ़कर निश्चित ही आप भी चौंक गए होंगे. मगर यह सौ फीसदी सच है. हाँ! राजधानी के कोटा स्थित विवेकानंद विद्यापीठ के एससी-एसटी हॉस्टल में खाने में लगातार कांच और कीड़े मिल रहे हैं. गरीब तबके के बच्चे कीड़े युक्त खाना खाने में मजबूर हैं. इस हॉस्टल के बच्चे कई बार फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो चुके हैं.

कोटा स्थित विवेकानंद विद्यापीठ के एससी-एसटी हॉस्टल के सैंकड़ों बच्चे आज पैदल मार्च करते कलेक्ट्रेट पहुंचे. बच्चों ने अपर कलेक्टर से मिलकर हॉस्टल की अव्यवस्थाओं की लिखित और मौखिक शिकायत की. कलेक्ट्रेट के बाहर हॉस्टल के बच्चों ने जमकर नारेबाजी भी की. बच्चों ने बताया कि हॉस्टल के खाने में लगातार कीड़े और कांच मिल रहे हैं.

बच्चों की पैदल मार्च का देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=t7jusn4zg2M[/embedyt]

बच्चों ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि वे कई बार फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो चुके हैं. साथ ही हॉस्टल में बच्चों के साथ मारपीट की बात भी सामने आई है. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही सरकार ने आदिवासी महोत्सव मनाया. महोत्सव में एससी-एसटी के उत्थान के लिए खूब बड़ी-बड़ी बातें हुई. देखना होगा कि हॉस्टल के दलित बच्चों की यह दुर्दशा के दृश्य का आखिर अंत कब होता है.