दिल्ली. अप्रैल का महीना खत्म होने जा रहा है। इसी के साथ छप्परफाड़ डिस्काउंट के साथ सस्ती फैमिली कार खरीदने का मौका भी खत्म होने जा रहा है. निसान दो फैमिली कार पर कंपनी भारी डिस्काउंट दे रहा है. दरअसल इस महीने Datsun Go Plus और Renault Triber की 7 सीटर कारों पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जहां अपका कुल 45,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है. Datsun Go Plus और Renault Triber पर यह ऑफर 30 अप्रैल तक लागू है. खास बात यह है कि ये दोनों कारें 5 लाख रुपये से कम कीमत में 7 सीटर कार का बेहतरीन विकल्प पेश करती हैं.

Renault Triber

रेनॉल्ट ने 2019 में अपनी सस्ती 7 सीटर कार रेनॉल्ट ट्राइबर को बाजार में पेश किया था. तब से यह कार भारतीय बाजार में धूम मचा रही है. अप्रैल के लिए कंपनी ने यह खास आफर पेश किया है. अप्रैल में 7 सीटर कार Renault Triber पर ग्राहकों को कुल 45,000 रुपये तक की बंपर छूट मिल रही है. यह एक 7-सीटर फैमिली कार है, जिसमें कुल चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है. जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

बता दें कि Renault Triber पर ग्राहकों को कुल 45,000 रुपए तक का भारी छूट मिल रहा है. रेनो अपनी सबसे सस्ती एमपीवी पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है. वहीं, ग्राहकों को इस कार पर 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

2021 Renault Triber की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपए है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.65 लाख रुपए तक जाती है. इसमें खास बात यह है कि नई Renault Triber की कीमतों में कंपनी ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है.

इसे भी पढ़ें- आपदा में अवसर: मेडिकल स्टोर में दवाओं की कालाबाजारी, बिक रहा था नकली सैनिटाइजर, छापेमार कार्रवाई के बाद दुकान सील 

Datsun Go Plus

रेनॉल्ट की तरह Datsun Go Plus पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी के आफर के अनुसार गो प्लस 7 सीटर कार पर कुल 40,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. बाजार में ये कार कुल पांच वैरिएंट्स में उपलब्ध है. कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 68PS से लेकर 77PS की पावर जेनरेट करता है. ये कार 5 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है.

इस अप्रैल में कंपनी की तरफ से इस पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, पुरानी कार को बदल कर नई Datsun Go Plus खरीदने पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपए है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.99 लाख रुपये तक जाती है.