रमेश सिन्हा पिथौरा, महासमुंद. जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत बुंदेलाभाटा जंगल में वन्य प्राणियों के शिकार की तैयारी कर रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में वन विभाग ने सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से शिकार में उपयोग में लाया जाने वाली बंदूक के छर्रे, बारूद, और गोली के साथ अन्य सामान और मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. वहीं अन्य 4 आरोपी जिनमें से दो के पास बंदूक भी थी, वे भागने में सफल हो गए.
बता दें कि, वन विभाग ने जानवरों का शिकार करने वाले 4 आरोपियों को धरदबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में एक बसना ब्लॉक के बड़े साजापाली का निवासी है. वहीं 3 अन्य आरोपी रनकोट के रहने वाले हैं, जिनके पास से वन विभाग ने शिकार में उपयोग में लाया जाने वाली बंदूक के छर्रे, बारूद, और गोली के साथ अन्य सामान और मोटरसाइकिल को भी जब्त की है. वहीं फरार आरोपियों की भी वन विभाग तलाश कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः सोता रहा सिस्टम और हथियार चोरी: कलेक्ट्रेट से रिवाल्वर, देसी कट्टा और कारतूस चोरी, जानिए किसने किया ये कारनामा ?
वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि, आरोपी जंगल में जो भी वन्य प्राणी चाहे हिरण ,सांभर ,चीतल या अन्य कोई भी वन्य प्राणी मिलता तो उसका शिकार करने की फिराक में थे, लेकिन शिकार के पूर्व ही मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया गया.
जानकारी के अनुसार, गर्मी आते ही इस तरह के शिकारी वन्य प्राणियों को शिकार करने के लिए निकल जाते हैं. अब देखना यह है कि, फरार आरोपियों को वन विभाग कब तक पकड़ पाता है. गिरफ्तार किए गए आरोपों के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक