कोरबा। कोरबा के नेशनल हाईवे 111 पर एक निर्माणाधीन पुलिया ढ़ह जाने से वहा काम करने वाले एक मजदूरी की मौत हो गई. छह मजदूर घायल हो गये. जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा-अम्बिकापुर मार्ग पर एक पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा था.रोज की तहर आज भी सुबह मजदूरो के द्वारा पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था. तभी अचानक निर्माणाधीन यह पुल ताश के पत्तो की तरह ढह गया. जिसके बाद वहा अफरा—तफरी मच गई.
हादसे में वहा काम कर रहे 7 मजदूर पुल के नीचे दब गये. जिन्हे बाद में सेस्क्यू कर बाहर निकाल गय़ा. इस हादसे मे एक मजदूर की मौत हो गई वही छ: अन्य मजदूर बुरी तरह से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
मामला बालको थाना क्षेत्र की बताया जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार इस पुल का निर्माण दिलीप बिल्डकॉन कम्पनी के द्वारा कराया जा रहा था ।