राजगढ़. प्रधानमंत्री मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. राजगढ़ जिले में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया . पीएम मोदी ने कहा की आज डॉ मुखर्जी की पुण्यतिथि है, इस मौके पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद बोला करते थे कि कोई राष्ट्र अपनी ऊर्जा से ही सुरक्षित रह सकता है. उनका विजन आज भी करोड़ों लोगों को ऊर्जा दे रहा है. देश की पहली उद्योगनीति उन्होंने बनाई. विद्या, वित्त और विकास इन तीन चीजों का संगम थे डॉ मुखर्जी.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार का महिमा मंडन के लिए देश के कई सपूतों के योगदान को छोटा कर दिया गया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला, मुद्रा, किसानों के हित में योजनाएं पहले भी हो सकती थी, लेकिन पहले की सरकारों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया, उन्होंने देश के सामर्थ पर कभी भरोसा नहीं किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 4 साल में सरकार ने कभी निराशा की बात नहीं की. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की.

ये मेरा सौभाग्य है- मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज 4 हज़ार करोड़ रुपए की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के साथ-साथ पानी की 3 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा इतनी बड़ी संख्या में आना इस बात की गवाही दे रहा है कि सरकार पर, उसकी नीतियों पर आपका कितना विश्वास है।

यहां बड़ी सिंचाई परियोजना का उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में मध्यप्रदेश के सिंचाई रकबा को कई गुना बढ़ा दिया है. आने वाले समय में ये और बढ़ेगा. उन्होंने कहा न्यू इंडिया के निर्माण में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है.

कांग्रेस के समय में मध्यप्रदेश क साथ एक बेहद अपमानजनक बात जुड़ गई थी कि ये एक बीमारू राज्य है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आज इस हालत से राज्य को बाहर निकाल लिया है.