रायपुर। सुबह खालसा स्कूल के सामने अॉक्सीजोन के नाम पर दुकानों को तोड़ दिया गया. जिसके बाद वहां दुकान का सारा सामान और कबाड़ खुले में पड़ा हुआ था. ये कबाड़ लाखों का था.  हालांकि दुकानें व्यापारियो को प्रशासन द्वारा दी गइ थी. इसलिए ये सारा सामान भी सरकारी संपत्ति था लेकिन जैसे ही निगम की टीम यहां से रवाना हुई.

अनाधिकृत लोग जो ना तो निगम की तरफ से आए थे ना ही व्यापरियों की तरफ से. उन्होंने इसकी चोरी शुरु कर दी, यहां तक कि ये लोग वहां मौजूद कैमरों को भी हटाने की कोशिश कर रहे थे. ताकि इनकी ये हरकत कैमरों में कैद ना हो सके. जहां निगम प्रशासन इस पूरे मामले से बेखबर था वहीं ये लोग लाखों की संपत्ति बेचकर अपने वारे न्यारे करने  में लगे हुए थे.