नई दिल्ली। आप नेता अलका लांबा ने भाजपा नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. अलका लांबा ने महिलाओं के पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल होने वाले सैनिटरी नैपकिन में GST को लेकर ट्विट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है, “गाय माँ है, पर पीरियड्स नहीं आते, आते तो भक्त लोग मोदी जी और जेटली जी को कह कर सैनिटरी पैड्स को जीएसटी से बाहर करवा देते. पुरूष प्रधान सोच.”

अलका लांबा ने यह ट्वीट 10 नवंबर को किया है, देखते ही देखते यह बेहद तेजी से वायरल हो गया. अलका लांबा के इस ट्वीट को लोग बड़ी संख्या में रिट्वीट कर रहे हैं वहीं उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि सैनिटरी नैपकिन पर सरकार ने 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है. नैपकिन में टैक्स लगाने के बाद कई महिला संगठनों सहित विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बनाया था और सरकार से नैपकिन को टैक्स के दायरे से बाहर रखने की मांग की थी. विरोध करने वाली महिला संगठनों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में महिलाएं सैनेटरी नैपकिन का इस्तेमान न करके घरेलू तरीकों को आजमाती हैं जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की बीमारियों का शिकार होना पड़ता है.

 GST  को लेकर केन्द्र सरकार लगातार कांग्रेस के निशाने पर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. विपक्ष के विरोध के बाद सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. जिसके बाद शुक्रवार को जीएसटी में भारी बदलाव किया गया. जिसमें कई आईटम्स में जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से कम करके 18 और 12 प्रतिशत कर दिया गया लेकिन सैनिटरी नैपकिन को लेकर जीएसटी में कोई बदलाव नहीं किया गया. जिसके बाद अलका लांबा ने ट्वीट कर सरकार पर यह तंज कसा है.