सुनील शर्मा, भिण्ड। भिंड जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक बस हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गई। जिससे पूरी बस में करंट फैल गया और दर्जन भर से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें : VIDEO : प्रभारी मंत्री सिविल सर्जन पर बिफरे, बोले – 21 बार जेल गया हूं…, कांग्रेस बोली- मंत्रियों से डर लगने लगा है
हादसा गोरमी थाना क्षेत्र के दोनियपूरा गांव के पास हुआ है। बस में 150 से अधिक श्रद्धालु खचाखच भरे हुए थे, जो कि दंदरउआ धाम हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहे थे। गोरमी से आगे निकलते ही दोनिया पुरा के पास बस हाईटेंशन लाइन के तारों से टकरा गई। जिससे बस में करंट फैल गया। घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। दर्जन भर लोग करंट की चपेट में आने से घायल हो गए, जिनको मेहगांव चिकित्सालय लाया गया। एक युवक की हालत गंभीर हो जाने के कारण उसे ग्वालियर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : 9 बच्चे वाले BJP विधायक बोले- बच्चे भगवान की देन, नियंत्रण इंसान के बस में नहीं, ज्यादा हो जाए तो सरकार समझे
बता दें कि पोरसा से सेवड़ा तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जो कि उत्तर प्रदेश की आरसीएल कंपनी कर रही है। कंपनी की लापरवाही के चलते सड़क पर मिट्टी डालकर ऊंची तो कर दी गई है, लेकिन सड़क किनारे लगी हाईटेंशन लाइनों को अभी तक ऊपर नहीं किया गया। सड़क निर्माण कंपनी और अधिकारियों की लापरवाही से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसकी शिकायत कई बार की गई है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है।
इसे भी पढ़ें : ईद पर राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा, नहीं पढ़ पाएंगे ईदगाह में नमाज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक