प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में कोरोना के बाद अब डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे है. 20 अगस्त तक जिले में जहां 204 मरीज थे, जो 3 सप्ताह बाद बढ़कर 700 के करीब पहुंच गए हैं. इतने मामले के होने के बावजूद जिले में फिलहाल किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. लेकिन डेंगू के कारण प्लेटलेट्स की मांग बढ़ती जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः MP में अब भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं, ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपने बंगले के बाहर लगाई शिकायत पेटी
पूरे प्रदेश में डेंगू के सबसे अधिक मामले मंदसौर जिले से सामने आ रहे हैं. इस वर्ष यहां डेंगू के करीब 700 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें सबसे बड़ा हॉटस्पॉट शहर बना हुआ है. यहां से डेंगू के अब तक 560 मरीज मिल चुके हैं. जबकि बाकी मरीज जिले के अन्य इलाकों से हैं.
इसे भी पढ़ें ः तहसीलदार हुआ हमलावर, मुआवजे की मांग करने गए किसान पर मोबाइल से किया वार
बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 63 हॉटस्पॉट बनाए हैं. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे का काम कर रही है. सीएमएचओ के एल राठौर की माने तो जिले में 7 सितंबर तक डेंगू के 698 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 436 स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि डेंगू के 262 एक्टिव केस हैं. जिनमें से कोई भी गंभीर मरीज नहीं है.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार