अमृतांशी जोशी,भोपाल। RTE (शिक्षा का अधिकार) अधिनियम के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्राइवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क RTE (आरटीई) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जुलाई 2022 तक किए जा सकेंगे. पहले 30 जून तक आखिरी तारीख थी. अब आवेदन के लिए 5 दिन का और समय मिल गया है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव में शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के कारण तारीख बढ़ाई गई है. इस संबंध में आवेदन के बाद भी सत्यापन नहीं हो पा रहा था. बता दें कि निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी द्वारा 14 जुलाई को किया जायेगा. स्कूल आवंटन के बाद संबंधित बच्चा 23 जुलाई 2022 तक प्रवेश ले सकेगा.
आरटीई के तहत होने वाले एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है. बता दे कि ऑनलाइन लॉटरी में कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. कोविड महामारी के कारण अनाथ हुऐ बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत ऑनलाइन लॉटरी में प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदन आरटीई के सरकारी पोर्टल पर जाकर करना है.
सत्यापन के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा अनिवार्य
आरटीई के तहत एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय पात्रता संबंधित कोई भी एक दस्तावेज भी अपलोड करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित संकुल केंद्र वाले स्कूल में अधिकृत सत्यापनकर्ता अधिकारी से एक जुलाई 22 तक करवाना होगा. आवेदक ने जिस कैटेगरी/निवास क्षेत्र के माध्यम से प्रवेश चाहता है, उस कैटेगरी एवं निवास प्रमाण का सत्यापन मूल प्रमाण-पत्र से किया जायेगा. लॉटरी के पूर्व ही दस्तावेज सत्यापन हो जाने से आवेदकों को स्कूल आवंटित होने के बाद दस्तावेजों की त्रुटि या अभाव में, एडमिशन निरस्त होने की समस्या नही होगी.
मध्यप्रदेश की आज की बड़ी खबरें पढ़े
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक