पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. जिले के छुरा थाने में पुलिस कस्टडी में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है. जिससे उसकी थाने में ही मौत हो गई. एक दिन पहले हुई जतमई मंदिर में चोरी के शक में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई थी. जहां रात को पूछताछ के बाद उसे हिरासत में रखा गया था. घटना के बाद से  पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सन्तोष कुमार है जो कि महासमुंद जिले का रहने वाला है. युवक अपने ससुराल फिंगेश्वर में अस्थाई तौर पर पिछले कुछ सालों से रह रहा था. सूत्रों के मुताबिक युवक से पूछताछ में रात को ही जतमई मंदिर चोरी के अलावा आधा दर्जन अन्य मामलों के खुलासे हो गये थे. शुक्रवार सुबह जप्ती की कार्रवाई की जाती, लेकिन उससे पहले ही युवक ने बंदीगृह के वेंटिलेशन पर कम्बल को फाड़ कर फंदा बना लिया. उसी फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.

जब सुबह इस मामले का पता पुलिस को लगी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. थाने में विभाग के आला अधिकारी के अलावा फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. इस मामले में दंडाधिकारी ने जांच के आदेश भी जारी कर दिए है. इसके साथ ही मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने मीडिया का प्रवेश वर्जित कर रखा है.

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामले की पूरी पड़ताल की जाएगी. उसके बाद ही आला अधिकारी डिटेल देने की बात कह रहे हैं. साथ ही थाना के अंदर विभाग के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.