नासिर हकीम. महासमुंद. बर्बरता की हद पार करने वाले आरोपी पिता को आज फांसी की सजा सुनाई गई है. बसना थानाक्षेत्र के कायतपाली के आरोपी पिता डोलालाल ने अपने दो मासूम बच्चों का गला काटकर शव खेत में फेंक दिया था. सरायपाली के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ये सजा सुनाई है. आरोपी पिता डोलालाल (24 वर्ष) ने 25-26 जनवरी 2017 की दरम्यानी रात्रि को फावडे से मारकर अपने पुत्री जास्मीन (9 वर्ष) व पुत्र शुभम (8 वर्ष) को मौत के घाट उतार दिया था.

बता दें कि सरायपाली अनुविभाग के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कायतपाली के एक खेत में दो बच्चों की सर कटी लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी. घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित लोचन सिदार के खेत में दोनो की सर कटी लाश मिली थी.

बच्चों की हत्या के चार दिन पहले दोनो बच्चों की मां गीता सिदार अपने बच्चों के साथ अपने मायके जाकर रह रही थी और विगत वर्ष-2017 के 25 जनवरी को बच्चों के पिता डोलालाल ने अपने ससुरार लमकसा जाकर बच्चो को 26 जनवरी का कार्यक्रम दिखाऊंगा कहकर ले आया था और किन्ही कारणों से रात में ही उनकी हत्या कर शवों को खेत में फेंककर फरार हो गया था. शुभम आंगनबाडी में पढ़ता था और बहन जास्मिन कक्षा दूसरी में पढ़ रही थी.