संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाॅक के विभिन्न स्कूलों में आज चेतना अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम ग्लोबल पब्लिक स्कूल व न्यू जनरेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुआ. जहां मुंगेली जिला रक्षा टीम प्रभारी एवं लोरमी टीआई कविता ध्रुर्वे ने बताया कि बाल अपराध और यौन शोषण जैसे गंभीर अपराधों के समाधान को लेकर जिले में चेतना अभियान पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन के निर्देशन में चलाया जा रहा है.

रक्षा टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों की जानकारी दी. साथ ही उनसे बचने के टिप्स भी दिए. टीम ने समझाते हुए बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में जागरूक किया. टीम ने बच्चों की जिज्ञासा खेल-खेल के जरिए उनके सवालों के जवाब देकर शांत किए. आयोजन के अंत में बच्चों के साथ ही स्कूल के शिक्षकों को भी जागरुक किया गया. ताकि बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों का पालन कराने में उन्हें मुश्किलों से निपटने में असुविधा ना हो.

बच्चों और शिक्षकों को आपातकाल के दौरान सूचना देने के लिए पुलिस और रक्षा टीम के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए. आयोजन के दौरान सभी स्कूलों में कार्यक्रम को लेकर बच्चों ने दिलचस्पी दिखाई. कार्यक्रम में खुद को सुरक्षित रखने के टिप्स भी दिए. साथ ही बच्चों को छेड़छाड़, यौन शोषण-उत्पीड़न, या किसी भी अवांछित व्यवहार होने पर उसका विरोध करने और परिजनों, सहपाठियों के साथ शिक्षकों को घटना की जानकारी तुरंत देने की सीख दी. ताकि बच्चे इन सब चीजों से खुद को दूर कर सुरक्षित रख सकें.

इसके अलावा बच्चों को अनजान अपरिचित व्यक्ति द्वारा खाने-पीने की चीजों को लेकर दिए प्रलोभन से खुद को दूर करने की भी समझाइश दी गई. वही उन्होंने डॉग स्वायड को लेकर बताया कि अपराधिक घटना से किस तरह बचना चाहिए और किसी भी अपराधिक वारदात होने के बाद घटना स्थल को सुरक्षित रखना चाहिये, ताकि आरोपी को डॉग स्वायड के माध्यम से पकड़ा जा सके.