रायपुर। शिक्षाकर्मियों को आज भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है. आवेदक रविंद्र सांगसुरतान ब्लॉक संचालक शिक्षक नगरीय निकाय मोर्चा ने ये आदेवन पत्र पुलिस को दिया था. पत्र में 4 दिसंबर को धरना-प्रदर्शन की अनुमति मांगी गई थी.

इस अनुमति मांगने के आवेदन पत्र को लेकर एएसपी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा था और मांग की थी कि शिक्षाकर्मियों द्वारा लगातार किए जा रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए धरना-प्रदर्शन की अनुमति दिया जाना उचित नहीं होगा.

जिस पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रदर्शन और धरने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि शिक्षाकर्मियों द्वारा लगातार राज्य में उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और आम लोगों को भी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें

शिक्षाकर्मियों का संविलियन असंभव-  अजय चंद्राकर