स्पोर्ट्स डेस्क- इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 के शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई हैं।  आईपीएल के सीजन-11 में

चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही हैं। ऐसे में सबकी नजर इन दोनों ही टीमों पर रहेगी। लेकिन टूर्नामेंट के शुरूआत से पहले ही राजस्थान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले स्टीवन स्मिथ के तौर पर बड़ा झटका लगा। जब बॉल टेंपरिंग कांड के बाद स्टीवन स्मिथ को कप्तानी के साथ-साथ आईपीएल से भी बाहर कर दिया गया। और अब मुकाबले को जब कुछ ही दिन बचे हैं तो राजस्थान रॉयल्स के एक तूफानी खिलाड़ी का पासपोर्ट ही गुम गया है।

इस खिलाड़ी का गुमा पासपोर्ट

अपना पहला आईपीएल खेलने वाले डिआर्सी शॉर्ट के भारत आने से पहले ही दिक्कत शुरू हो गई है। दरअसल डिआर्सी शॉर्ट का पासपोर्ट कहीं गुम गया है। जिसकी वजह से वो सही समय से भारत नहीं पहुंच सकेंगे। शॉर्ट ने नए पासपोर्ट के लिए आवेदन भी कर दिया है। लेकिन जबतक नया पासपोर्ट बनकर नहीं आ जाता है। तबतक शॉर्ट भारत नहीं आ सकते हैं और टीम के साथ नहीं जुड़ सकते हैं।

जानिए शॉर्ट के बारे में

राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शॉर्ट को 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉर्ट अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अपने शानदार फॉर्म में हैं, शॉर्ट बिग बैश लीग 2017-18 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में आए थे। बिगबैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलने वाले शॉर्ट इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस सीजन में शॉर्ट ने 10 मैच में 504 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलियन टीम से शॉर्ट ने 5 टी-20 मैच खेले हैं, 49 की औसत से 196 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है, तो वहीं अपने करियर में टोटल अबतक 25 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 42 की औसत से 966 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है।

एक तरह से देखा जाए तो शॉर्ट अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। और ऐसे में अगर शॉर्ट राजस्थान रॉयल्स के शुरुआत से ही टीम में नहीं जुड़ पाएंगे, तो राजस्थान को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि शॉर्ट पर राजस्थान ने भी खूब पैसा लगाया है। फिलहाल शॉर्ट का पासपोर्ट खो गया है, नए के लिए अप्लाई तो कर दिया है। लेकिन राजस्थान की टीम से जुड़ने में 1 हफ्ते का समय लग सकता है।

राजस्थान की टीम इन दिनों जमकर अभ्यास कर रही है। इंडियन प्लेयर सभी कैंप से जुड़ गए हैं। एक दो दिन में विदेशी खिलाड़ियों की भी जुड़ने की उम्मीद है।