संबलपुर : एक डॉक्टर को ऑनलाइन ऑर्डर किए गए लैपटॉप के बजाय संगमरमर की प्लेट मिली, जिससे वह हैरान रह गया। संबलपुर के डॉक्टर ने 61 हजार रुपये का भुगतान कर अमेजन पर लैपटॉप ऑर्डर किया। हालांकि, कल जब उसने पैकेट खोला तो उसमें केवल संगमरमर का एक टुकड़ा निकला।
जानकारी के अनुसार, संबलपुर जिला मुख्यालय अस्पताल के सामने एक क्लीनिक है। इस क्लीनिक के मालिक ने अमेजन पर 61 हजार रुपये का प्री-पेमेंट कर ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर किया। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर ने 4 फरवरी को एक लैपटॉप का ऑर्डर दिया था, जिसमें उसे उम्मीद थी कि उसे ऑनलाइन शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
कल उसे कूरियर के जरिए अमेजन से एक पैकेट मिला, जिसमें लैपटॉप आना चाहिए था। लेकिन, पैकेट खोलने के बाद वह यह देखकर हैरान रह गया कि पैकेट के अंदर केवल लैपटॉप का एक टुकड़ा था। इस झटके के बाद, उपभोक्ता ने अमेजन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और कस्टमर केयर से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन, जब उसे कोई नतीजा नहीं मिला तो वह टाउन पुलिस स्टेशन गया और इस मामले में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कोई गड़बड़ी थी या जानबूझकर की गई धोखाधड़ी। पुलिस को संदेह है कि यह बदलाव डिलीवरी प्रक्रिया के दौरान हुआ होगा। इस घटना ने ऑनलाइन शॉपिंग की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- जलजीवन मिशन में गड़बड़ी, हाईकोर्ट सख्त
- चार हफ्ते में CBSE व SGFI से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
- CG Weather Update: उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में आज भी बारिश के आसार
- CG Morning News: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक फ्रॉड क्लेम… हार्टफुलनेस संस्थान के डायरेक्टर ने सीएम को हैदराबाद आने का दिया न्यौता… भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष टिकरिहा ने की सिविल लाइन थाने में शिकायत… अश्लीलता और नशा ही भाजपा सरकार का सुशासन : भूपेश
- रायपुर एम्स का एआई डॉक्टर, सेकंडों में पकड़ रहा हार्ट अटैक का खतरा