संबलपुर : एक डॉक्टर को ऑनलाइन ऑर्डर किए गए लैपटॉप के बजाय संगमरमर की प्लेट मिली, जिससे वह हैरान रह गया। संबलपुर के डॉक्टर ने 61 हजार रुपये का भुगतान कर अमेजन पर लैपटॉप ऑर्डर किया। हालांकि, कल जब उसने पैकेट खोला तो उसमें केवल संगमरमर का एक टुकड़ा निकला।
जानकारी के अनुसार, संबलपुर जिला मुख्यालय अस्पताल के सामने एक क्लीनिक है। इस क्लीनिक के मालिक ने अमेजन पर 61 हजार रुपये का प्री-पेमेंट कर ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर किया। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर ने 4 फरवरी को एक लैपटॉप का ऑर्डर दिया था, जिसमें उसे उम्मीद थी कि उसे ऑनलाइन शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
कल उसे कूरियर के जरिए अमेजन से एक पैकेट मिला, जिसमें लैपटॉप आना चाहिए था। लेकिन, पैकेट खोलने के बाद वह यह देखकर हैरान रह गया कि पैकेट के अंदर केवल लैपटॉप का एक टुकड़ा था। इस झटके के बाद, उपभोक्ता ने अमेजन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और कस्टमर केयर से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन, जब उसे कोई नतीजा नहीं मिला तो वह टाउन पुलिस स्टेशन गया और इस मामले में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कोई गड़बड़ी थी या जानबूझकर की गई धोखाधड़ी। पुलिस को संदेह है कि यह बदलाव डिलीवरी प्रक्रिया के दौरान हुआ होगा। इस घटना ने ऑनलाइन शॉपिंग की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- आदिवासी नाबालिग छात्रा से रेप: खेत में अकेला देख मूक बधिर ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने दबोचा
- 1 सेकेंड में 2 जिंदगी तबाहः साले की शादी से लौट रहे थे 2 बहनोई, रास्ते में दोनों को निगल मौत, जानिए कैसे खुशियां मातम में हुई तब्दील
- Chamber of Commerce & Industries के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, कहा- विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका
- बुधनी आगजनी मामले में सियासत: कांग्रेस ने की मुआवजे की मांग, दिग्विजय बोले- जहां 18 वर्षों तक CM और अब देश के कृषि मंत्री हों वहां ये हालत तो…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होगी अहम बैठक