सिरमौर. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. शुक्रवार की दोपहर चालक की सूझबूझ से करीब 30 यात्रियों की जान बच गई. पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर बोहराड़ के पास एक निजी बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई.

बस ड्राइवर ने अपनी जान जोखिम में डालकर बस में सवार करीब 30 यात्रियों की जान बचाया है. शुक्रवार को शाम चार बजे के करीब पांवटा साहिब-गताधार रूट पर एक निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही थी. उसी वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics : हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, जर्मनी को हरा जीता कांस्य पदक…

बता दें कि कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर जैसे ही बोहराड़ के पास बस पंहुची तो स्टेयरिंग की रॉड टूट गई. जिसकी वजह से बस सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में लटक गई. बस को खाई में जाता देख सभी यात्रियों की सांसे थम गई और यहां हाहाकार का माहौल बन गया. बस का आधे से ज्यादा हिस्सा गहरी खाई की तरफ हवा में लटक गया था. संकट की इस घड़ी में बस ड्राइवर ने अपना हौसला नहीं खोया, बल्की अपनी सूझबूझ के साथ ब्रेक पर पैर रखकर खड़ा हो गया जिसकी वजह से बस एक टायर पर टिक गई.

इसे भी पढ़ें- VIDEO : Shilpa Shetty से सिखें कैसे बनाएं हेल्दी कॉर्न पुलाव रेसिपी, घर में आप भी कर सकते हैं ट्राई

जिसके बाद एक एक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया. इसके बाद सभी यात्रियों ने मिलकर बड़े पत्थर से बस को रोका और ड्राइवर भी सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहा. बस यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर  की सूझबूझ की वजह से सभी 30 लोगों की जान बच पाई है. उसने अपनी जान जोखिम में डालकर सब की जान बचाई है.