प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के चिल्फीघाटी में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है.  जिसमें कुल 7 लोगों ने दम तोड़ दिया है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल  बोड़ला ब्लाक के कामा डाबरी गांव के आदिवासी समाज के लोग दो अलग-अलग माजदा वाहनों से ग्राम खुटाटोला से पूजा करके वापस लौट रहे थे. तभी एक माजदा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जहां मौके पर ही 2 लोगों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है गाड़ी में तकरीबन 50 लोग सवार थे. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों के मुताबिक एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि बाकियों के हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें रायपुर रेफर करना पड़ा, इस दौरान बाकियों ने भी दम तोड़ दिया. मरने वालों में 2 पुरूष समेत 5 महिला शामिल हैं. घटना आज दोपहार 12 बजे की है. वहीं 5 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. साथ ही 20 अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं. जिनका उपचार जारी है.
25-25 हजार रुपए की घोषणा
घटना की जानकारी मिलते ही चिल्फीघाटी घाटी पुलिस मौके पर पहुंच गई फिर राहत और बचाव कार्य जारी किया जा सका. जिसके कारण  घायलों को जल्द ही अस्पताल भेजने में सफलता मिली. इधर मरने वाले की परिवारों को जिले के प्रभारी मंत्री महेश गागड़ा ने 25-25 हजार रूपए  देने की घोषणा की.  साथ ही प्रभारी मंत्री ने दो लोगो की परिवारो को तुरंत 25-25 हजार रूपये मुआवजा राशि दिया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अवनीष शरण औक कवर्धा विधायक अशोक साहू अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पूरे घटनाक्रम को दुखद बताया है.
आपको बता दें कि पुलिस ने घटना के कारणों का खुलासा करते हुए बताया है कि, जिस दौरान यह घटना घटी उस समय ड्राइवर नशे की हालत में थे. इसके कारण ही इतनी बड़ी घटना घटी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी है कि घटना के तुरंत बाद ही ड्राइवर वहां से फरार हो गया. बहरहाल पुलिस फरार ड्राइवर को जल्द हिरासत में लेने की  बात कर रही है.