मनोज अम्बस्ठ, पत्थलगांव. हाथियों के झुंड के साथ सल्फी लेने गए एक युवक को गुस्साएं हाथियों ने कुचल कर मार डाला. घटना के बाद जंगली हाथियों के भय का मौहाल छा गया. मिली जानकारी के मुताबिक मामला पत्थलगांव वनपरिक्षेत्र के समीप पाकरगांव छिंदबहरी जंगल का है. जहां बीते कई दिनों से लगभग एक दर्जन हाथियों का झुंड डेरा जमाएं हुए है. हाथियों के झुंड को निकलते देख ग्रामीण उनके पीछे लग गए, गुस्साए हाथियों के द्वारा क्षेत्र में काफी नुकसान भी पहुंचाया गया.

वहीं वन विभाग के द्वारा क्षेत्र में एलर्ट जारी कर दिया गया था. इसके बाद भी ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने के लिए अपनी मनमर्जी पर उतारु हो गए. हाथियों को खदेड़ रहे एक युवक जीवन राम ने आगे जा कर सेल्फी लेने लगा. जिससे हाथियों के झुंड से निकलकर एक गुस्साएं हाथी ने कुचल दिया. जिससे युवकी की मौके पर मौत हो गई. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया.जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

दहशत में ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों से उपद्रव परेशानी का कारण बना हुआ है. साथ ग्रामीणों बताया कि इन जंगली हाथियों के द्वारा खेती को नुकासान पहुंचाया जा रहा है. फसलें बरबाद की जा रही है. वन विभाग से शिकायत के बाद भी इन हाथिय़ों को जंगल खदेड़ने में लापरवाही बरती जा रहा है. ग्रामीणों ने बताएं कि इन हाथियों के भय के कारण लोग घरों ने निकलनें बंद कर रहे है.