जम्मू-कश्मीर। बारामूला में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बड़ा नुकसान पहुंचाते हुए इसके ऑपरेशन हेड खालिद को ढेर कर दिया. दरअसल आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. खालिद एक घर में छिपकर बैठा था. जहां सेना ने उसे मार गिराया.
बता दें कि भारतीय सेना बारामूला के लाडूरा इलाके में तलाशी अभियान में गई थी. सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जब सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की. जिसके बाद सेना ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें खालिद मारा गया.
एनकाउंटर में फिलहाल किसी भी भारतीय जवान के घायल या मारे जाने की कोई खबर नहीं मिली है.
इधर कल बड़गाम के दरांग में सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें सेना के एक जेसीओ राजकुमार शहीद हो गए. रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने इसकी पुष्टि की और बताया कि जेसीओ राजकुमार 53 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात थे.