UP की पुलिस राज्य से माफियाओं और अपराधियों का सफाया कर रही है। ढूंढ ढूंढ कर उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों और माफियाओं का खात्मा कर रही है। गुरुवार को पुलिस की स्पेशल टीम (UP STF) ने एक और अपराधी मिट्टी में मिला दिया। इस बार गैंगस्टर की गाड़ी पलटी नहीं है, बल्कि उसकी गाड़ी पेड़ में जाकर टकराई। मेरठ में भोला की झाल पर चर्चित अपराधी को पुलिस ने मार गिराया ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का यूपी एसटीएफ ने मेरठ में एनकाउंटर किया है। 4 मई को दोपहर करीब 3 बजे मेरठ में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार की मानें तो जब एसटीएफ टीम से अनिल दुजाना का सामना हुआ तो उसने दूसरा रास्ता बदला। दुजाना ने एसटीएफ को चकमा देते हुए भागने की कोशिश की।

दुजाना की गाड़ी पेड़ से टकराई

एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक, दुजाना 4 पहिया गाड़ी से भाग रहा था। इसी दौरान उसकी गाड़ी पेड़ से जा टकराई। एसटीएफ की टीम भी पीछा करते हुए वहां पहुंच गई और एनकाउंटर शुरू हो गया। एसटीएफ को सूचना थी कि अनिल दुजाना नाम का बदमाश, जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। वो अपने साथियों से मिलने बागपत से मुजफ्फरनगर जा रहा है। इस सूचना के बाद हमारी एसटीएफ की टीम मौके पर लगी हुई थी।

अनिल दुजाना ने STF पर गोली चलाई

प्रशांत कुमार ने बताया कि अनिल दुजाना और उसके साथियों की तरफ से टीम पर फायरिंग हुई। करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग बदमाशों ने की। बाद में एसटीएफ की टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में अनिल दुजाना घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पास से दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus