रायपुर. छत्तीसगढ़ में टमाटर की बंपर पैदावार पर लिखी पुस्तक का अमेरिका में अंग्रेजी अनुवाद किया गया है. इसके अंग्रेजी संस्करण टोमेटो क्राइसेस का डिजिटल विमोचन न्यूजर्सी (यूएसए) में सेंटर फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर (सीएसए) हैदराबाद के कार्यपालक निदेशक व कृषि वैज्ञानिक डॉ. जीवी रामानुजनयुलु ने यूएसए प्रवास के दौरान किया. इस पुस्तक को गोविंद पटेल ने लिखा है. इसका अंग्रेजी अनुवाद न्यूजर्सी के अप्रवासी भारतीय (एनआईआर) डी सुरेश एवं वीणा पद्मनाभन ने किया है.

टमाटर की बंपर पैदावार पुस्तक का हिंदी संस्करण 2017 में प्रकाशित हुआ था. इस पुस्तक को कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा ने नीति निर्माताओं के लिए उपयोगी बताते हुए ट्वीट किया था. जिसके बाद देशभर से कई स्थानों से इस पुस्तक को सराहना मिला. यूएसए के एनआरआई एवं साफ्टवेयर इंजीनियर डी सुरेश इडिगा ने इसकी कापी मंगाई. उन्होंने अपनी मित्र एचआर प्रोफेशनल वीणा पद्मनाभन के साथ मिलकर इस पुस्तक का अंग्रेजी रूपांतरण किया. 40 पेज के इस पुस्तक का नाम टोमेटो क्राइसेस दिया गया है. यह पुस्तक छत्तीसगढ़ में टमाटर उत्पादन की क्षमता, किसानों को उचित मूल्य दिलाने के उपाय और फूडप्रोसेसिंग की चुनौतियों पर केंद्रित है.इसमें पिछले साल किसानों को टमाटर के दाम नहीं मिलने पर इन्हें टमाटर सड़कों पर फेंकना पड़ा था. जिसके समाधान पर इस पुस्तक में उपाय बताए गए हैं.

इस पुस्तक के लेखक गोविंद पटेल दैनिक भास्कर और नई दुनिया में 12 साल तक नियमित पत्रकार रहे हैं. पटेल मूलतः दुर्ग जिले के धमधा गांव के किसान परिवार से हैं. उन्हें 2009 के राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ शासन ने चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता अलंकरण से सम्मानित किया. पटेल वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में सहायक प्रकाशन अधिकारी के रुप में सेवाएं दे रहे हैं. उनकी दूसरी पुस्तक बढ़ती लागत, घटता मुनाफा का विमोचन राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय किसान मेले में हुआ.