समीर शेख, बड़वानी। सेंधवा के बाराद्वारी में युवक और युवती के कीटनाशक सेवन मामले में नया मोड़ आ गया है। जिला अस्पताल में भर्ती युवक का आरोप है कि युवती के परिजन ने ही पानी में कुछ मिलाकर हमें पिलाया था। इधर युवती के परिजन का कहना है कि जब दोनों को घर लेकर आए तो लड़की उल्टी कर रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूटी है।
इसे भी पढ़ें ः रेलवे में नौकरी के नाम पर महिला ने युवक से की 5 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
ज्ञात रहे कि ग्राम बाराद्वारी के युवक और युवती के कीटनाशक पीने का मामला सामने आया था। घटना में युवती की मौत हो गई, वहीं युवक राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होश आने के बाद युवक ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि दोनों खेत में बैठे थे, इसी दौरान गांववाले पहुंच गए और दोनों को युवती के घर ले गए। जहां पहले परिजन ने मेरे साथ मारपीट की। उसके बाद दोनों को पीने के लिए पानी दिए, जिसमें कुछ मिला हुआ था, क्या मिला था ये पता नहीं, उसके बाद हम बेहोश हो गए।
इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार
इधर लड़की के परिजन का कहना है कि वे दोनों ने ही कीटनाशक पीया है। परिजन ने कहा कि जब दोनों को घर लाया लाया तो लड़की उल्टी की। जब उससे पूछा तो उसने कीटनाशक पीने की बात कही। युवती के परिजन का कहना है उसके बाद हमने सेंधवा अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर सेंधवा पुलिस जांच में लगी हुई है।
इसे भी पढ़ें ः गंजबासौदा हादसाः मौत के कुएं से अब तक निकाले गए 9 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक