रायपुर. 15 फरवरी 2022 की वो रात मनहूस थी, जब म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक और दिग्गज सिंगर को हमेशा के लिए खो दिया. ‘सुर कोकिला’ लता मंगेशकर के बाद ‘डिस्को डांसर’ बप्पी लहरी (बप्पी दा) (Bappi Lahiri) ने बीती रात हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह पिछले कुछ समय से मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे, क्योंकि उन्हें ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया बीमारी हो गई थी. बप्पी दा को सोना का काफी शौक था, वे करीब 40 लाख रुपए से अधिक की कीमत का सोना अब परिवार इस्तेमाल नहीं करेगा बल्कि इसे म्यूजियम में रखने की तैयारी है.

 बप्पी लहरी के बेटे बप्पा ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि इससे उनके पिता यानी सिंगर बप्पी लहरी के फैन्स भी इसे देख सकें. बप्पा बताते हैं कि यह सोना उनके पिता के लिए सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था बल्कि इसे वे खुद के लिए बेहद लकी मानते थे. बप्पा यह भी बताते हैं कि उनके पिता को यदि सुबह 5 बजे की फ्लाइट भी पकड़ना होती थी तब भी वे अपना सारा सोना पहनकर ही निकलते थे.

 गीत-संगीत की दुनिया में बप्पी दा का बड़ा नाम है. बप्‍पी दा को हमेशा हमने 7-8 सोने की चेन पहने हुए ही देखा है. उनका सोने से लगाव जगजाहिर है. बप्‍पी का कहना था कि सोना पहनना उनके लिए काफी लकी है. दिग्‍गजों की संपत्ति पर नजर रखने वाली वेबसाइट caknowledge के अनुसार, दिसंबर तक बप्‍पी लहरी के पास 3 मिलियन डॉलर करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.