आज के समय में कई तरह की लव स्टोरी देखने और सुनने मिलता है. प्यार के चक्कर में कई बार लोग अपनी सारी हदें पार कर देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक युवक अपनी पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ भाग गया है. इस युवक के तीन बच्चें हैं. 3 बच्चों के पिता को पड़ोसी महिला से प्यार हो गया और दोनों फरार हो गए.

यह मामला दोनों से फरार होने पर भी यहीं खत्म नहीं हुआ, इस कहानी में हुई पुलिस की एंट्री. पुलिस की जांच में शख्स और उसकी पत्नी को लेकर एक अनोखा सच सामने आया है. जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएगा. इस लव स्टोरी की इलाके में जमकर चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें – अपमान करना पड़ा भारी : दोस्त ने महिला मित्र को उतारा मौत के घाट, रेलवे ट्रैक पर फेंका शव…

तीन बच्चों के पिता को पड़ोसन से हुआ प्यार

यह पूरा मामला बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र का है. जहां 3 बच्चों के पिता को अपनी पड़ोसन से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों एक साथ भाग निकले. बाद में पुलिस ने उन्हें महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया. शख्स ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिससे परेशान होकर उसने घर से भागने का फैसला लिया. 

दोनों फरार करना चाहते हैं शादी

पत्नी से अक्सर झगड़ा होने के कारण उसकी बात अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती से होने लगी. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और दोनों फरार हो गए. शख्स का कहना है कि वह अपनी पत्नी से तंग आ गया है और प्रेमिका से शादी करना चाहता है. उसकी प्रेमिका भी उससे शादी करना चाहती है.

इसे भी पढ़ें – महंगे शौक पूरे करने युवती ने किया ये काम… पुलिस को तलाश करने पड़े 50 होटलों के सीसीटीवी फुटेज …

पत्नी ने दर्ज नहीं किया कोई शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स और उसकी पड़ोसन अलग-अलग धर्म के हैं, इसलिए पुलिस भी ज्यादा सतर्क थी. पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से घर छोड़कर गए थे. वहीं, इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि शख्स की पत्नी ने इस वारदात को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया है. कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को यह मामला पहले अपहरण का लग रहा था. लेकिन बाद में जब सच्चाई सबके सामने आई तो अपहरण का मामला प्रेम-प्रसंग का निकला.