रायपुर. कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाल्मीकि नगर में शादीशुदा महिला के द्वारा युवक की गला घोंटकर हत्या के मामले का आज आये पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हो गया है . रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस की तफ्तीश अनुसार मुकेश तांडी ने शादीशुदा महिला सुष्मा बघेल के घर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले की पूरी पटाक्षेप कर दी है.

महिला पर हत्या के लिए दुष्प्रेरणा की धारा 306 कायम कर आज जेल भेज दिया गया. साथ ही साक्ष्य छिपाने के प्रयास का भी महिला पर अपराध कायम किया गया है. चूँकि महिला के साथ कई वर्षों से युवक का नाजायज संबंध था. युवक ने पहले शादीशुदा महिला के घर जाकर प्यार की पींगे मारी. मधुर मिलन हुआ अचानक कुछ बातों को लेकर अनबन हुआ और युवक ने महिला के घर ही फांसी लगा ली. महिला ने शव नीचे उतारी और छत से उठाकर नीचे कचड़े की ढेर में फेंक दी.

इधर सुसाइडल केस को दबाव पूर्वक मर्डर का एफआईआर कराने सरस्वती नगर थाना पहुंचे 50 लोग 

इधर सुसाइडल केस को दबाव पूर्वक मर्डर का एफआईआर दर्ज करवाने मृतक मुकेश तांडी के परिजन और मोहल्लेवासी आज सरस्वती नगर थाना पहुंचे थे. परिजन यह कहकर हंगामा करने लगे कि आरोपी महिला सुष्मा बघेल को जेल क्यों नहीं भेजा जा रहा है. आपको बता दें कि मामला बीते कल वाल्मीकि नगर में शादीशुदा महिला द्वारा युवक की गला घोंटकर हत्या की है. कबीर नगर थाना क्षेत्र की इस घटना ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब एक नया मोड़ ले लिया है.

यह खबर पढ़कर आप यह भी सोच रहे होंगे कि मामला जब कबीर नगर थाना क्षेत्र का है तो मृतक के परिजन सरस्वती नगर थाने में हंगामा करने क्यों गए थे. दरअसल सस्पेक्टेड महिला सुष्मा बघेल को गिरफ्तार कर कबीर नगर थाना में न रखकर सरस्वती नगर थाना में रखा गया था. इस मामले पर सीएसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि कबीर नगर में महिला को रखे जाने की उचित व्यवस्था नहीं थी. साथ ही कबीर नगर थाना में कोई महिला कांस्टेबल नहीं है इसलिए हत्या के संदेही महिला को सरस्वती नगर थाने में रखा गया था.

आज जब मृतक मुकेश तांडी के परिजन और मोहल्लेवासी 50 से अधिक लोग अचानक सरस्वती नगर थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे. लोगों की मांग थी कि धारा को कमजोर बनाया जा रहा है. संदेही महिला को जब परिजनों के सामने जेल भेजा गया तब लोगों ने राहत की सांस ली. इसी बीच सीएसपी और पुलिस टीम की समझाईस पर परिजन और मोहल्लेवासी घर लौट गए.