हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना संक्रमण मरीजों के जरूरी रेमडेसिविर इंजेक्शन की चौथी बड़ी खेप आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंची. इस चौथी खेप में प्रदेश को रेमडेसिविर इंजेक्शन के कुल 312 बॉक्स के साथ 24 लूस वाइअल प्राप्त हुए हैं. इन बाक्सों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में हेलीकॅाफ्टर और सड़क मार्ग से पहुंचाए गए.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए संसाधनों की निरंतरता बनाए रखने एवं कोरोना मुक्त प्रदेश बनाने युद्ध स्तर पर सतत प्रयास किए जा रहे हैं

इन जिलों में भेजे गए
इन इंजेक्शन के बॅाक्स को आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजे गए. इनमें 7 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज, भोपाल को 67 बॉक्स, ग्वालियर को 33 बॉक्स, सागर को 26 बॉक्स, उज्जैन को 45 बॉक्स, रीवा को 27 बॉक्स और जबलपुर को 45 बॉक्स शामिल है. इंदौर को 69 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स के साथ 24 लूस वाइअल भी मिलें हैं. इसमें इंदौर मेडिकल कॉलेज को रेमडेसिवीर के 25 बॉक्स एवं 24 लूस वाइअल शामिल है.